बिदुपुर. राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के चकौसन हाट पर आयोजित भाजपा सांसद व भोजपुरी फिल्म स्टार मनोज तिवारी का कार्यक्रम एेन वक्त पर रद्द कर दिया गया। हेलिकॉप्टर ने करीब पांच बार मैदान का चक्कर लगाया, दो बार लैंडिंग की कोशिश भी की, पर वह नाकाम रहा। अंत में वह पटना की ओर रवाना हो गया। कुछ दिन पहले अजय देवगन की एक सभा में भी ऐसा ही हंगामा हुआ था। तब सभा से पहले बवाल मचने की वजह से अजय देवगन का हेलिकॉप्टर आसमान से ही वापिस चला गया था।
मनोज तिवारी की सभा में नाराज लोगों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने रोड़ेबाजी की। इससे भगदड़ मच गई। मंच पर बैठे नेता मंच से उतरकर भागने लगे। हालांकि, इस दौरान भाजपा प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक सतीश कुमार लगातार लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील करते रहे, लेकिन हालात बेकाबू होते देख पुलिस बलों को मैदान में उतरना पड़ा। काफी देर तक हंगामे की स्थिति बनी रही।
कार्यक्रम रद्द होने की सूचना से आपे से बाहर हुए लोग
अंत में हेलिकॉप्टर मनोज तिवारी व उपेंद्र कुशवाहा को लेकर पटना चला गया। इधर, जैसे ही मनोज तिवारी के कार्यक्रम रद्द होने की घोषणा की गई तब तक वहां उपस्थित लोग आपे से बाहर हो गए और रोड़ेबाजी करनी शुरू कर दी। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी सतीश कुमार राय ने माइक संभाली और आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की। भीड़ के आक्रोश को देखते हुए फिर एनाउंस किया गया कि दोनों नेता अब दूसरी हेलिकॉप्टर से आ रहे हैं, लेकिन भीड़ इस बार भी गच्चा खा गई और आक्रोश बढ़ गया। भीड़ को तीतर बितर करने के लिए पुलिस फोर्स को मैदान में उतारा