साफ नीयत, सही विकास

" Saaf Niyat Sahi Vikas - 48 Months of Transforming India"

बीजेपी सांसद ने कहा- राहुल गांधी को नहीं आती गिनती, उन्हें पढ़ना चाहिए

Tuesday, May 19, 2015

वाराणसी. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने मंगलवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। dainikbhaskar.com से बातचीत में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को ये भी नहीं पता कि संसद अध्यक्ष पार्टी का नहीं होता है। वह अध्यक्ष को ही बार-बार कहते नजर आते हैं कि आपकी सरकार ने क्या किया? वह जीरो हैं उन्हें आगे की गिनती नहीं आती है। वह जीरो के आगे की गिनती पढ़ना शुरू कर दें।

 

मनोज तिवारी ने कहा, 'राहुल गांधी इन दिनों संसद का समय बर्बाद कर रहे हैं। संसद का शून्यकाल काफी महत्वपूर्ण होता है। इसमें वह फूडपार्क का मुद्दा उठाकर जवाब भी नहीं सुनना चाहते हैं। इससे समय की बर्बादी होती है। वह काफी कमजोर हैं, उन्हें अभी स्टडी करना चाहिए।'

स्मृति ईरानी के छटाक भर भी नहीं हैं राहुल गांधी

 

मनोज तिवारी ने अपने पुराने बयान पर कायम रहते हुए कहा, मैंने कहा था कि राहुल गांधी बैंकाक गए थे। मेरी बात सही निकली और वह थाई एयरवेज से ही 56 दिनों बाद वापस लौटे। इतना गैरजिम्मेदार नेता देश का प्रधानमंत्री बनना चाहता है जो 56 दिनों तक गायब रहता है और किसी को बताता भी नहीं कि कहां गया है।'
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पार्क के नाम पर झूठी राजनीति करते हैं। राहुल स्मृति ईरानी के छटाक भर भी नहीं हैं।

 

अपने द्वारा किए कामों को गिनाया

 

सरकार के एक साल पूरे होने पर दिल्ली में अपने द्वारा कराए कामों पर उन्होंने कहा कि उन्हें लगभग 586 करोड़ का प्रोजेक्ट मिला है। इसमें 205 करोड़ की लागत से पॉवर हाउस का लोकार्पण भी कर दिया। वहीं, 276 करोड़ रुपए से अपने क्षेत्र की सीवर समस्या को भी समस्या दूर कर दी है। जाम की समस्या को दूर करने के लिए वहां यू टर्न बना दिया। इसके साथ यूपीएससी में सीसेट का विरोध कर रहे छात्रों के विरोध को भी समाप्त करा दिया।