साफ नीयत, सही विकास

" Saaf Niyat Sahi Vikas - 48 Months of Transforming India"

मनोज तिवारी ने कहा- लालू के साथ बैठते होंगे नीतीश, डिस्टर्ब हो जाता होगा नर्वस सिस्टम

Tuesday, March 24, 2015

वाराणसी. बीजेपी सांसद और गायक मनोज तिवारी मंगलवार को अस्सी घाट पर मोरारी बापू के कथा में पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जदयू और बीजेपी का गठबंधन नीतीश कुमार के कारण टूटा। यह व्यक्तिगत विरोध का नतीजा है। नीतीश जब भी लालू के साथ बैठते होंगे तो उनका नर्वस सिस्टम डिस्टर्ब हो जाता होगा। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदीदयालु हैं। नीतीश से दोस्ती होने पर उन्हें सबसे ज्यादा खुशी होगी।

 

मनोज तिवारी ने अस्सी घाट पर पहुंचकर मोरारी बापू का आशिर्वाद लिया। वह वहां बैठकर रामकथा भी सुने। इस दौरान सूर्य नमस्कार पर चल रहे विवाद पर उन्होंने कहा कि सूर्य, हिंदू-मुस्लिम सभी के हैं। किसी को सूर्य नमस्कार से ऐतराज नहीं होना चाहिए। सभी बड़ा दिल दिखाएंगे तो भारत आगे बढ़ेगा। वहीं, शशि कपूर को दादा साहेब फाल्के अवार्ड पर उन्होंने खुशी जाहिर की और बताया कि सभी को उनसे एक्टिंग सीखना चाहिए।

 

मिली जान से मारने की धमकी

 

मनोज तिवारी के मुताबिक, उन्हें जान से मारने की धमकी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर दिए गए एक बयान की वजह से मिली है। उन्होंने इस बात की जानकारी गृहमंत्री राजनाथ को दे दी है। मनोज ने बताया कि उन्हें दिल्ली स्थित अपने आवास पर एक चिट्ठी मिली। इसमें लिखा है कि उनका रोड एक्सीडेंट करवाया जा सकता है। लेटर में लिखा है, ''किसी के भी बारे में संभलकर बयान दिया करो। राहुल गांधी को लेकर बयान देना ठीक नहीं है, जान से हाथ धो बैठोगे, पता भी नहीं चलेगा।''

 

राहुल गांधी पर दिया था बयान

 

बता दें कि मनोज तिवारी ने बीते दिनों वाराणसी में राहुल गांधी के छुट्टी पर जाने को लेकर यह बयान दिया था। मनोज ने कहा था,"राहुल गांधी अविवाहित बच्चा है, उसे बैंकाक और पटाया घूमने दीजिए। उसके लिए परेशान न हों।"