साफ नीयत, सही विकास

" Saaf Niyat Sahi Vikas - 48 Months of Transforming India"

'कुमार विश्वास को भाजपा में बुलाया था'

Friday, January 16, 2015

बीबीसी गूगल हैंगआउट में दिल्ली से भाजपा के सांसद और फ़िल्म अभिनेता-गायक मनोज तिवारी ने स्वीकार किया कि उन्होंने कुमार विश्वास को पार्टी में आने का न्यौता दिया था.

तिवारी ने बीबीसी से कहा, "कुमार विश्वास से मैंने कहा था कि आपको पार्टी (भाजपा) में आना चाहिए." लेकिन तिवारी ने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने कुमार विश्वास को मुख्यमंत्री पद का प्रस्ताव दिया था.

मीडिया में तब काफ़ी विवाद हुआ था जब आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने कहा था कि भाजपा के एक सांसद ने लोक सभा चुनावों के बाद उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की बात कहकर भाजपा में शामिल होने का निमंत्रण दिया था.

दिल्ली में होने जा रहे विधान सभा चुनावों के बारे में मनोज तिवारी ने कहा कि चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी, आठ आदमी पार्टी हो जाएगी क्योंकि चुनाव में 'आप' को बस आठ सीटें मिलेंगी.

किरण बेदी पर चुप्पी

गुरुवार को भाजपा में शामिल हुई किरण बेदी को भाजपा का सीएम उम्मीदवार बनाए जाने पर मनोज तिवारी ने कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दिया.

वहीं शुक्रवार को भाजपा में शामिल हुई शाज़िया इल्मी के बारे में तिवारी ने कहा कि उन्होंने शाज़िया को लाने की सिफ़ारिश की थी.

कुछ दिनों पहले एक भाजपा सांसद के रामज़ादे वाले बयान की निंदा करते हुए मनोज ने कहा कि इससे भाजपा को नुक़सान होता है.

दिल्ली में गिरिजाघरों पर हाल में हुए हमले के बारे में तिवारी ने कहा कि उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र में एक चर्च पर हुए हमले के बाद उसे बनाने के लिए पैसे देने की पेशकश की थी.

भाजपा में मोदी और अमित शाह के 'तानाशाह' की तरह काम करने के आरोप को मनोज तिवारी ने ख़ारिज कर दिया.

मनोज तिवारी ने मोदी का बचाव करते हुए कहा कि वो सबकी राय लेकर ही कोई फ़ैसले करते हैं.

दिल्ली का मुद्दा

आम आदमी पार्टी नेता कुमार विश्वास

मनोज तिवारी के अनुसार दिल्ली में महंगाई एक बड़ा मुद्दा है.

तिवारी के अनुसार अगर भाजपा सरकार में आई तो बिजली की क़ीमत 30 फ़ीसदी कम की जाएगी.

उनके अनुसार भाजपा के सत्ता में आने पर झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों के लिए पक्का मकान बनाया जाएगा.

साल के अंत में बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भी मनोज तिवारी बहुत आशावान हैं. उनका मानना है कि भाजपा को राज्य में पूर्ण बहुमत मिलेगा.