साफ नीयत, सही विकास

" Saaf Niyat Sahi Vikas - 48 Months of Transforming India"

चुनावी सभा में मनोज तिवारी व राजू श्रीवास्तव ने बांधा समां, जमकर लगे ठहाके

Monday, October 13, 2014

फरीदाबाद। भाजपा के सांसद व भोजपुरी फिल्मों के मशहूर कलाकार मनोज तिवारी व मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव को सेक्टर-4आर में अपने बीच खड़ा देख लोग दीवाने हो गए। दोनों ही कलाकारों ने समां बांध दिया। एक तरफ मनोज तिवारी भोजपुरी में डायलॉग बोल रहे थे तो दूसरी तरफ राजू श्रीवास्तव अपने चुटीले अंदाज में चुटकुले सुनाकर लोगों को लोटपोट कर रहे थे। दोनों ही दिग्गज फरीदाबाद शहरी सीट से भाजपा के प्रत्याशी विपुल गोयल के समर्थन में जनसभा करने आए थे। बता दें कि इस इलाके में भोजपुरी कलाकार व हास्य कलाकार के चहेतों की संख्या काफी अधिक है।

मोदी जिंदाबाद के नारे लगे

 

सेक्टर-4 आर में लोगों ने भाजपा व नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए जब प्रसिद्ध भोजपुरी गायक एवं सांसद मनोज तिवारी तथा हास्य कवि राजू श्रीवास्तव ने कहा कि इस देश व हरियाणा की तस्वीर और तकदीर नरेंद्र मोदी ही बदल सकते हैं। इनके साथ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य चेतन शर्मा भी मौजूद थे। मनोज तिवारी ने अपने अंदाज में लोगों को संगीत सुनाया और कहा कि यदि वह फरीदाबाद की तकदीर बदलना चाहते हैं तो उन्हें इन चुनावों में भाजपा को भारी बहुमत से विजयी कराना होगा।

 

तिवारी ने कहा कि पिछली सरकार ने देश एवं हरियाणा को पूरी तरह से उजाड़ने एवं खोखला करने का काम किया है। समारोह में उपस्थित भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष (महिला मोर्चा) अनु चौधरी ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि यदि वह महिलाओं की सुरक्षा एवं मान-सम्मान चाहती हैं तो भाजपा को वोट देकर प्रदेश में स्पष्ट बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनवाएं। भाजपा प्रत्याशी विपुल गोयल ने सभा में कहा कि वह नेता नहीं बल्कि जनसेवक बनना चाहते हैं। वह पूरी तरह से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों का अनुसरण कर अपने शहर को विकसित करना चाहते हैं ताकि देश भर के कोने-कोने से आए हुए लोगों को रोजगार मिल सके और वह सम्मान पूर्वक अपना जीवन यापन कर सकें।