साफ नीयत, सही विकास

" Saaf Niyat Sahi Vikas - 48 Months of Transforming India"

अब गाना गाकर संसद में रखेंगे लोगों की परेशानियां

Monday, September 8, 2014

लखनऊ. भोजपुरी फिल्मों के गायक, अभिनेता और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी संसद में अब गाकर लोगों की समस्या रखेंगे। इसके लिए उन्होंने एक गाना भी तैयार कर लिया है। इसके बोल उन्होंने खुद लिखे हैं, जो लोगों की रोजमर्रा की परेशानियों को बयां करेगी। मनोज तिवारी ने बताया कि बतौर सांसद चुने जाने के बाद उनकी जिम्मेदारियां बढ़ गई है। वह दिल्ली में रह रहे यूपी और बिहार के लोगों की दिक्कतें दूर करने की कोशिश कर रहे हैं। अभी इस क्षेत्र में बहुत काम करना बाकी है।

 

daininkbhaskar.com से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान उत्तर पूर्वी दिल्ली के बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने विभिन्न मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह पर लगे आरोपों पर भी वह खुलकर बोले। 'लव जिहाद' को उन्होंने एक गंभीर अपराध बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि भोजपुरी के विकास के वह लगातार कोशिश करते रहेंगे। पेश है बीजेपी सांसद मनोज तिवारी से बातचीत के प्रमुख अंश:

 

एक कलाकार से राजनेता के सफर को किस तरह गीतों में उतारेंगे?

जरूर करूंगा। यदि संसद के अगले सत्र में आप मुझे गाना गाते हुए देखें, तो हैरान मत हो जाइएगा। मैं एक कलाकार और सांसद हूं। इस नाते जल्द ही अपने गीतों के जरिए लोगों की परेशानियों को देश के सामने रखूंगा। हालांकि, मैं संसद के पिछले सत्र में ही ऐसा करना चाहता था, लेकिन लोग क्या कहेंगे, यह सोचकर चुप रह गया। बावजूद इसके मौका पाते ही थोड़ी बहुत झिझक के साथ अरुण जेटली को अपने मन की बात बता दी। उन्होंने मुझे प्यार से झिड़क दिया। कहा, जब गाना चाहते थे, तो गाया क्यों नहीं? उनकी बात सुनकर मुझे बड़ा अफसोस हुआ। अब मैं संसद में गाना गाने के लिए बिल्कुल तैयार हूं। ये हैं मेरे गाने के बोल-