लखनऊ. लखनऊ पूर्वी विधानसभा के उपचुनाव को बीजेपी अपनी प्रतिष्ठा का चुनाव मान रही है। यही वजह है कि पार्टी ने अपने सभी स्टार प्रचारकों को मैदान में उतारकर जबरदस्त चुनाव प्रचार के संकेत दिए हैं। रविवार को पत्रकारपुरम से प्रचार की शुरुआत कर रहे भोजपुरिया सुपरस्टार और पूर्वी दिल्ली से भाजपा के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि यह चुनाव जीतना गोपालजी टंडन के लिए ही नहीं, देश के लिए अहम है। यह जीत पीएम नरेंद्र मोदी के 100 दिन के कार्यकाल की जीत होगी।
उन्होंने कहा कि यदि कुछ गलत हुआ तो विरोधी नरेंद्र मोदी को नोंच डालेंगे। इसलिए यह चुनाव किसी के जीत हार से ज्यादा मोदी की प्रतिष्ठा का है। वहीं, लोगों को संबोधित करने के दौरान वे बीच-बीच में भोजपुरिया गीतों के पंच भी दिए, जिसपर लोग झूमते नजर आए। उन्होंने जब मशहूर गीत ‘जिअ हो बिहार के लाला’ के बजाय ‘जिअ हो यूपी के लाला’ गाया तो इस दौरान लोग जोश से भरपूर नजर आए।
दूसरी ओर, केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने कहा कि इस लखनऊ को विश्वस्तरीय बनाने की जिम्मेदारी अब वे गोपाल टंडन को देते हैं। केवल आप सब का आशीर्वाद चाहिए। सांसद और केंद्रीय मंत्री बनने के बाद अपने क्षेत्र के लोगों से नहीं मिल पाने की उन्होंने कई वजहे भी गिनाई। उन्होंने कहा कि इसके लिए वे क्षमा चाहते हैं। इसके बाद वे राज्यपाल से मिलने चले गए। वहीं, मौके पर उपस्थित नेताओं ने मोदी की जमकर तारीफ की।
रोड शो के लिए अनुमति नहीं मिलने को बताया राजनीतिक कारण
गोपालजी टंडन ने मनोज तिवारी के रोड शो के लिए प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने को राजनीतिक कारण बताया। उन्होंने सरकार और प्रशासन को चेचावनी देते हुए कहा कि वे निष्पक्ष होकर काम करे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी एक ही दिन में पूरे लखनऊ का रोड शो करे और उन्हें एक भी जगह रोड शो करने की अनुमति नहीं मिले, यह आश्चर्य की बात है। वहीं, उन्होंने कहा कि यदि आज लखनऊ में इकबाल किसी का है तो उनका है।