- बस टर्मिनल व शौचालयों के निर्माण के लिए मनोज तिवारी ने पैसे देने की संस्तुति की
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिए गए आदर्श गांव चौहानपट्टी सभापुर को क्षेत्रीय सांसद मनोज तिवारी की ओर से दीपावली का तोहफा मिला है। इस गांव में काफी समय से ग्रामीणों द्वारा बस टर्मिनल व शौचालयों के निर्माण की मांग की जा रही थी, जिसके लिए सांसद ने भी लोगों को जल्द सुविधा दिलाने का आश्वासन दिया था। ऐसे में अब इस गांव में बस टर्मिनल के निर्माण के लिए 50 लाख 55 हजार और आधुनिक स्टील के शौचालय बनाने के लिए 19 लाख रुपये अपनी सांसद निधि से देने की संस्तुति कर दी है। सांसद मनोज तिवारी की ओर इस बारे में एक पत्र पूर्वी दिल्ली के निगमायुक्त को लिखा गया है। पत्र में सांसद निधि से विकास राशि जारी करने का निर्देश दिया गया है, ताकि विकास कार्य जल्द कराए जा सकें।
भाजपा के उत्तर-पूर्वी जिला उपाध्यक्ष आनंद त्रिवेदी ने बताया कि टर्मिनल के निर्माण का फायदा चौहानपट्टी सभापुर गांव के साथ ही आसपास बसने वाली कॉलोनियों के लोगों को मिलेगा। इसके अलावा सीमावर्ती गांव होने के करण यह टर्मिनल दिल्ली और उप्र के लाखों लोगो के आवागमन के लिए एक सेतु के रूप में काम करेगा। गांव सुधार समिति के प्रधान कर्म ¨सह तोमर, मास्टर हरवीर ¨सह एवं ओमपाल तोमर ने सांसद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी वजह से हमारे गांव को पूरे देश मे पहचान मिली है।