15 jan 2016.अपनी लोकसभा में 32 बेटियों की शादी कराई। सिंघल जी और उनकी टीम के विशेष सहयोग से ज्योति नगर कालोनी में संपन्न हुए इस भब्य समारोह में सैकड़ों लोग भाग लिए। हर जोड़े को 1.5 लाख का आवश्यक सामान दिया गया और दूल्हे घोड़े से लाये गए। बेटियां बहुत खुश थीं
Submitted by manojtiwari on Tue, 05/17/2016 - 10:45