20 March मैं सुबह 7:20 Air India की फ़्लाइट से पटना गया और 3 pm वापस लौट आया... कमाल का इवेंट था कला और फ़िल्म का .. NIFT की लड़कियों ने खादी के कपड़ों का फ़ैशन शो प्रस्तुत किया.. मधुबनी पेंटिंग की साड़ियों में फ़ैशन शो... NIFT के संजय जी को धन्यवाद.. और सबसे ज़्यादा स्नेह फ़ाउंडेशन के स्नेहा गंगा कुमार उनकी टीम को बधाइयाँ बिहार के इस छुपे रूप को दुनिया के सामने लाने के लिए और वो भी खादी को बढ़ावा देने के लिए.. भारत सरकार और PM मोदी जी तथा एक सांसद के रूप में मेरे तरफ़ से भी इस खादी फ़ैशन अभियान को धन्यवाद.. हम हर क़दम आपके साथ हैं.. कुछ खादी ग्लैमर आप सब दोस्तों के लिए भी
आपको बताते हुए हर्ष हो रहा है कि मोदी सरकार में खादी का व्यापार 2 गुना बढ़ गया है...
मेरे साथ साथ केतन मेहता ,संजय मिश्रा ,शिल्पी (चक दे) विनीत जी ,संजय झा , विनोद अनुपम विनय जी इत्यादि प्रमुख फ़िल्मकार भी थे