भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर दिल्ली में मौजूद रोहिंग्या घुसपैठियों को हटाने की मांग की है. उन्होंने गृमंत्री से अपील की है कि दिल्ली में भी नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (एनआरसी) लेवल का एक सर्वे कराया जाए जिससे दिल्ली में रहने वाले रोहिंग्या और अन्य विदेशी घुसपैठियों के बारे में जानकारी मिल सके. भाजपा सांसद ने कहा कि दिल्ली में रहने वाले विदेशी नागरिकों के आधार कार्ड भी बने हुए हैं.
बता दें संसद में कई बार केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रोहिंग्याओं को लेकर सुरक्षा से जुड़ी चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि किसी भी रोहिंग्या को भारत में शरण नहीं मिलेगा. वह देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं. म्यांमार से घुसे लोग शरणार्थी नहीं हैं, क्योंकि इन्होंने कोई कानूनी प्रक्रिया पूरी नहीं की है.
गृहमंत्री ने एक सम्मेलन के दौरान कहा था कि संयुक्त राष्ट्र की संधि के मुताबिक, रोहिंग्या बिना किसी आधार के भारतीय सीमा में घुसे हैं. उनको लेकर म्यांमार से भी बात हुई है. म्यांमार इन्हें वापस लेने को तैयार है. किसी भी रोहिंग्या को भारत ने शरण नहीं दी है और न ही किसी ने आवेदन किया है.
गौरतलब है कि गृहमंत्री ने एक बार संवाददाता सम्मेलन में कहा भी था कि कुछ रोहिंग्याओं के आतंकवाद से जुड़ने के सबूत मिले हैं. भारत यदि रोहिंग्या को वापस भेजे जाने की बात करता है तो लोगों को आपत्ति क्यों है?