
Sunday, April 24, 2016
24 April जब मैं चाँपदानी प्रचार सभा में जा रहा था एक रेस्टोरंट के सामने पानी लेने रुका .. बग़ल में एक शीव मंदिर में 8 -10 महिलायें कीर्तन कर रही थीं.. उन्होंने मुझे पहचान लिया और उनके निवेदन पर मुझे मंदिर में जाना पड़ा.. मैंने आचारसंहिता में बीजेपी का पट्टा उतार दिया था.. वो लोग बड़े मधुर स्वर में गा रहीं थीं- जाग जाग महादेव... थोड़ी देर में सैकड़ों लोग आ गये.. बड़ी कृपा है मुझपे भोलेनाथ की.. उनके आग्रह पर मैंने भी गाया " हर हर महादेव शंभु काशी विश्वनाथ गंगे.. सभी गाने लगे..
Ref link:
https://www.facebook.com/manojtiwariofficial/photos/pcb.1012041075549056/1012041005549063/?type=3&theater