
Sunday, May 1, 2016
नमस्कार दोस्तों, कल 1 मई को 9:30 am मैं प्रधानमंत्री जी के स्वागत में भृगु बाबा की माटी और वीरों की धरती बाग़ी बलिया आ रहा हुँ.. आप सब भी ज़रूर आइएगा उस छण का गवाह बनने जब पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान,प्रधानमंत्री जी के सपनों को पूरा करेंगे.. प्रधानमंत्री जी स्वयं बलिया आकर लगभग 5 करोड़ ग़रीबी रेखा के नीचे की माता बहनों को निःशुल्क गैस कनेक्शन देने की शुरुआत करेंगे.. उज्ज्वला योजना की शुरुआत में अवश्य आइयेगा - आपका मनोज तिवारी
Ref link:
https://www.facebook.com/manojtiwariofficial/photos/a.185924738160698.49191.162275933858912/1014759445277219/?type=3&theater