8 मई, 7pm to 11 pm, मैं मंडीदीप, भोजपुर, भोपाल मप्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.. इस जगह का नाम भोजपुर है.. यहाँ पहली बार मैं सुरेन्द्र पटवा जो मप्र के पूर्व मुख्य मंत्री सुंदर लाल पटवा जी के पुत्र हैं उनके चुनाव प्रचार में आया था,क्यूँकि यहाँ भोजपुरी भाषी लोगों की संख्या १लाख है.. वादा कराया था लोगों ने की जीतने पर गायन कार्यक्रम होगा .. सुरेन्द्र जी जीत गये और शिवराज भाई ने इनको संस्कृति और पर्यटन मंत्री बना दिया.. मैं जब तक जाता लोकसभा चुनाव आ गए.. मैं बीजेपी में आ गया था.. अपना चुनाव समाप्त होते मुझे सुषमा दीदी के लिए फिर यहाँ जाना पड़ा.. लोगों को पुराना वादा याद था.. किसी तरह सबको मनाया..फिर जीते..
और कल वही वादा पूरा हुआ...
मैंने मप्र के लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री मा. शिवराज जी से भी निवेदन किया और वो भी आए, भोजपुर (मंडीदीप) को २३५ करोड़ का पैकेज भी दिया.. CM शिवराज भाई great लीडर हैं और मोदी जी के सपनों को मूर्त रूप दे रहे हैं.. आयोजन में लगभग ३० हज़ार लोग आए.. Thanx Mandideep भोजपुर
आपका मनोज तिवारी