9 जून ५ बजे सुबह पतंजलि, हरिद्वार बाबा रामदेव के योगा क्लास में पहुँचा.. स्वामी जी ने बहुत स्नेह दिया, योगा के दौरान देशभक्ति गीत भी गवाया, पूरा पतंजलि घूमाया, आचार्य बालकृष्ण जी से भी मुलाक़ात किया,
विद्यार्थियों के साथ प्रसाद ग्रहण किया, सैकड़ों विद्यार्थी जो पतंजलि में शिक्षा ग्रहण करते हैं उनसे बात भी हुई.. साथ में दिल्ली से विनय शर्मा जी भी थे.. बाबा रामदेव की साधना गुफ़ा के स्वरूप का भी visit किया..
आश्चर्य होता है एक व्यक्ति लाखों लोगों को योग चिकित्सा से निरोग कर रहा है.. जहाँ हज़ारों लोग नी:शुल्क शिक्षा पा रहे हों,एक अद्भुत निर्माण शैली का नगर बस चुका है, सैकड़ों ओल्ड एज लोग सुखमय जीवन जी रहे हों और हज़ारों लोग रोज़गार पा चुके हैं.. और सब कुछ ख़ुद करनेवाला व्यक्ति बच्चों जैसा मुस्करा रहा हो.. माँ भारती की जयगान कर रहा हो.. जय माँ भारती -आपका मनोज तिवारी