भागलपुर. बिहार विधानसभा के फर्स्ट फेज की वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को बीजेपी के स्टार प्रचारकों ने कई रोड शो किए। लोगों में बीजेपी सांसद और भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी का क्रेज दिखा। रैली के दौरान मनोज तिवारी भी भोजपुरियां अंदाज में दिखे। उन्होंने कंधे पर गमछा रखा हुआ अथा। मनोज तिवारी लोगों की भीड़ जुटाने में कामयाब रहे और भागलपुर में इतनी भीड़ जमा हो गई की जगह-जगह घंटो जाम लगा रहा।
मनोज तिवारी ने बीजेपी कैंडिडेट अर्जित शाश्वत के पक्ष में पार्टी राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन और सांसद अश्विनी चौबे के साथ मिलकर वोट मांगा। भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष सह बागी विजय शाह के पक्ष में भाजपा के जिला महामंत्री विष्णु शर्मा और राजकिशोर सिंह ने समर्थकों के साथ रोड शो कर लोगों से वोट मांगे।
चार बजे शाम में सीएमएस मैदान में जब मनोज तिवारी पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने जोश में नारेबाजी शुरू की। इसके बाद सांसद ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि प्रचार में कुछ मिनट ही शेष है, इसलिए संयमित होकर शो में चलें। अर्जित जब वहां पहुंचे तो मनोज का पांव छूकर आशीर्वाद लिया। शाहनवाज ने हाथ मिलाकर उन्हें अपने बगल में खड़ा किया। इस दौरान मनोज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और योजनाओं के बारे में लोगों को बताया। शाम पौने पांच बजे मनोज तिवारी सराय के पास उतर गए और वे बाइक से वहां से निकल गए। इसके बाद चंपानगर होते हुए शाहनवाज हुसैन भी भागलपुर से पटना चले गए।
अर्जित ने लोगों से कहा कि एक इंजीनियर को भागलपुर के विकास में अपनी ताकत लगाने का मौका दें। हम इस शहर की सूरत बदल देंगे। रोड शो आदमपुर, नयाबाजार होते हुए साहेबगंज व चंपानगर, रेलवे स्टेशन होते हुए पोद्दार धर्मशाला स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय में समाप्त हुई। इस मौके पर पार्टी के कई और नेता भी मौजूद थे।