साफ नीयत, सही विकास

" Saaf Niyat Sahi Vikas - 48 Months of Transforming India"

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने की केदार घाट की सफाई,

Tuesday, November 18, 2014

वाराणसी. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी मंगलवार को भारत स्‍वच्‍छता अभियान के तहत वाराणसी पहुंचे। यहां आकर उन्‍होंने काशी के केदारघाट पर साफ-सफाई की। इसके बाद उन्‍होंने साधु-संतों और स्‍थानीय लोगों के साथ जागरूकता मार्च भी निकाला। यहां वो दो दिवसीय दौरे पर आए हुए हैं।

मंगलवार को वाराणसी पहुंचे मनोज तिवारी ने सफाई अभियान से पहले संतों के साथ अनुष्‍ठान किया। हालांकि, अभियान पूरा करने के बाद शाम को उन्‍होंने अपने भजनों से लोगों को मंत्रमुग्‍ध कर दिया। बताते चलें, मनोज तिवारी को पीएम मोदी ने यूपी में स्‍वच्‍छता अभियान के तहत नौ रत्‍नों में शामिल किया है।

स्वच्छता अभियान में शामिल मनोज तिवारी ने कहा कि पिछले 18 सालों से मेरा काशी से गहरा संबंध रहा है। उन्‍होंने यह भी कहा कि केदार घाट से ही मैंने अपने संगीत का सफर भी शुरू किया था। उन्‍होंने पीएम मोदी के इस अनूठी पहल की जमकर तारीफ भी की। ऐसे में अब मां गंगा को अविरल और निर्मल होने में कोई रूकावट नहीं आने वाली है।

नगर निगम भी जाएंगे मनोज

मनोज तिवारी ने कहा कि एक सांसद के रूप में वो वाराणसी के नगर निगम के अधिकारियों से भी मिलेंगे। इस पहल के बाद काशी के लोग तो थोड़ा सतर्क जरूर हुए हैं लेकिन निगम की लापरवाही अब भी देखी जा रही है। उन्‍होंने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत सभी को एकसाथ मिलकर आगे आना होगा तभी यह सफल होगा।