Thursday, July 21, 2016
21 July आप सभी से प्रार्थना है की आज शाम ४ बजे से शाम ६ बजे तक हमारी लोकसभा के लगभग १२ वर्षों से प्रतीक्षित मीत नगर-सबोली रेल हॉल्ट स्टेशन के शिलान्यास के अवसर पर भारी संख्या में उपस्थित होकर हमारा उत्साह बढ़ायें।
यह शुभ कार्य रेल राज्य मंत्री और संचार मंत्री श्री मनोज सिन्हा जी के कर कमलों से सम्पन्न होगा।
स्थानीय भाई बहनों की भारी उपस्थिति मोदी सरकार को और भी नए कीर्तिमान बनाने की प्रेरणा देगी।
यह स्थान उ पु दिल्ली में वजीराबाद रोड से सटे हुए गोकुलपुरी,बाबरपुर,सीमापुरी और रोहताशनगर विधानसभा का joint point है
आपका सेवक मनोज तिवारी
Ref link:
https://www.facebook.com/manojtiwariofficial/photos/a.185924738160698.49191.162275933858912/1065423916877438/?type=3&theater